नई दिल्ली, । मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश और दुनिया के जाने माने उद्योगपति है. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन है। RIL लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रविवार को आए आकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 69,503.71 करोड़ रुपये उछलकर 17,17,265.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के आंकड़े हैं। क्या आपने कभी यह सोचा है कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की खुद सैलरी (Mukesh Ambani Salary) कितनी होगी, या उनकी पत्नी नीता अंबानी की सैलरी कितनी होगी? चलिए, जानते हैं।
2020-21 के दौरान नहीं ली सैलरी
सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष (2020-21) में अपनी प्रमुख फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से कोई वेतन नहीं लिया। उन्होंने व्यापार और अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही कोरोना वायरस महामारी के कारण स्वेच्छा से अपना वेतन छोड़ दिया था। बीते वर्ष अपनी वार्षिक रिपोर्ट में रिलायंस ने खुद यह जानकारी दी थी. कंपनी की ओर से बताया गया था कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मुकेश अंबानी का पारिश्रमिक “शून्य” था।