Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

Munawar Faruqui की बिगड़ी तबीयत, तो फैंस ने की ठीक होने की दुआ


नई दिल्ली। कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) जब से ‘बिग बॉस 17’ जीते हैं, तब से वह पॉजिटिव के साथ-साथ नेगेटिव वजह से भी सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले महीने मुनव्वर के हुक्का बार मामले में शामिल होने की बात सामने आई थी। अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं, लेकिन इसकी वजह उनके जोक्स या कोई कंट्रोवर्सी नहीं, बल्कि हेल्थ कंडीशन है।

 

मुनव्वर फारुकी की बिगड़ी तबीयत

बीते कुछ दिनों में कई एक्टर्स की हेल्थ बिगड़ने को लेकर खबर सामने आई। हिना खान (Hina Khan) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के बाद अब कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की तबीयत बिगड़ी है। उन्हें किसी की नजर लग गई है। ऐसा हम नहीं, खुद मुनव्वर ने कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ड्रिप लगी अपनी फोटो शेयर कर अपनी सेहत की अपडेट दी है।

मुनव्वर ने दिखाई ये फोटो

मुनवव्वर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर की थी। उनके एक हाथ में आईवी ड्रिप लगी है। इस फोटो को दिखाने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लग गई नजर।’ उन्होंने अपने फैंस से उनके लिए दुआ मांगने की अपील की। मुनव्वर ने हिंट दिया कि उनकी तबीयत थोड़ी ज्यादा खराब है और उन्हें दुआओं की जरूरत है।

फैंस हुए परेशान

मुनव्वर फारुकी के फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके लिए चिंता जताई। एक ने उनकी फोटो शेयर कर लिखा ‘भाई जल्दी ठीक हो जाओ।’

एक यूजर ने मुनव्वर का ही पुराना वीडियो शेयर कर लिखा, ‘जिंदगी सबसे मुश्किल इम्तिहान की घड़ी होती है। बहुत से लोग सिर्फ इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि वो दूसरों को कॉपी करते हैं। जबकि, वह ये नहीं समझते कि हर किसी का एग्जाम पेपर अलग होता है। मुनव्वर जल्दी हो जाइये।’