देहरादून। Shopkeeper Spitting in Tea: मसूरी में बर्तन में थूक कर चाय बनाकर पर्यटकों को पिलाने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों आरोपी युवक समुदाय विशेष के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Shopkeeper Spitting in Tea मसूरी में दो युवकों के खिलाफ चाय में थूककर बेचने का मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों आरोपी युवक समुदाय विशेष के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में देहरादून के हिमांशु ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत दी और दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर भी दी। उसने इस वाक्ये की वीडियो भी बनाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिमांशु बिश्नोई नेहरूग्राम थाना रायपुर ने शिकायत की थी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में हिमांशु ने बताया कि वह विगत 29 सितंबर को मसूरी गया था। वहां लाइब्रेरी चौक दो लड़के एक रेहड़ी चाय बेच रहे थे।