मुजफ्फरपुर। हथियार बरामदगी के मामले में जेल भेजे गए पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। ब्याज से कमाए 13 से 14 करोड़ रुपये के अलावा हाल में खरीदी गई साढ़े तीन करोड़ की जमीन का भी पता चल गया है।
आयकर की स्पेशल इंटेलिजेंस की टीम इसके एक-एक कारोबार का पता लगाने में जुट गई है। आयकर सूत्रों के अनुसार, इसने कन्हौली डीह नूरिया मस्जिद रामबाग मुहल्ला स्थित घर के सामने एक टाइल्स वाले से कैश में जमीन खरीदी है, लेकिन इसकी जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी।
अगर एक सप्ताह पहले रेड होती तो…
छापेमारी के दौरान लेन-देन के सारे कागजात खंगाले जाने पर इस खरीदारी की भी जानकारी आयकर अधिकारी को मिली है। आयकर विभाग ने अगर एक सप्ताह पहले छापेमारी की होती तो उसके घर से ही सारे पैसे जब्त हो जाते। अभी जब्त किए गए करीब एक करोड़ रुपये और साढ़े तीन करोड़ मिलाकर साढ़े चार करोड़ पकड़ा जाता।
आयकर खुफिया को एक लोकसभा प्रत्याशी को पैसे फंडिंग किए जाने की भी जानकारी मिली है। इसकी तहकीकात में अधिकारी जुटे हैं कि आखिर किसी प्रत्याशी को इतनी मोटी रकम दी गई। इसके साथ स्काटलैंड में निर्मित महंगी शराब कौन लाकर देता है। इस पर भी गहराई से जांच चल रही है।
साढ़े सात सौ एमएल की एक शराब की बोतल का मूल्य करीब 25 हजार रुपये बताया जाता है। विदेशी शराब बरामदगी को लेकर इसके विदेशी कनेक्शन का भी पुलिस पता कर रही है।