नई दिल्ली, । नागिन 6 में जल्द ही नजर आने वाली तेजस्वी प्रकाश इनदिनों अपनी लवस्टोरी को लेकर खबरों में छाईं हुईं हैं। हाल ही में बिग बॉस 15 जीत कर आईं एक्ट्रेस लगभग हर रोज अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट होतीं हैं। लोग इनके रिश्ते को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, वो जानना चाहते हैं ये कि जोड़ा शादी कब करने जा रहा है। इसी बीच खबर आईं कि तेजस्वी को करण ने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करने के लिए मना किया है।
इससे पहले, बॉलीवुड लाइफ़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी ने पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था। कि जब उनसे पूछा गया था कि अगर करण को अंतरंग दृश्य करने के लिए कहा गया, तो क्या वह असुरक्षित महसूस करेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया नहीं इतनी पोजेसिव नहीं हूं।’बता दें कि बिग बॉस के दौरान तेजस्वी पर पोजेसिव होने का टैग लगा था। पर एक्ट्रेस हमेशा यहीं कहती हैं कि ये गलत है मैं बिल्कुल भी ऐसी नहीं हूं।