Latest News नयी दिल्ली

Narendra Modi सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश बना भारत


  • नई दिल्लीकेंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार कोरोना महामारी के बावजूद विदेशी निवेशकों का भरोसा जीतने में कामयाब रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 6.842 अरब डॉलर बढ़कर पहली बार 600 अरब डॉलर को पार कर गया है.

RBI ने जारी किए आंकड़े

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Assets) में हुई अच्छी वृद्धि है. यह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है. इससे पहले 28 मई, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.271 अरब डॉलर बढ़कर 598.165 अरब डॉलर हो गया था. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां आलोच्य सप्ताह के दौरान 7.362 अरब डॉलर बढ़कर 560.890 अरब डालर हो गईं.