News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

National Herald Case: कोरोना संक्रमित सोनिया गांधी ने ईडी के सामने पेश होने के लिए मांगा और वक्त


नई दिल्ली, : नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने और समय मांगा है। कांग्रेस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सोनिया गांधी अभी ठीक नहीं हुई हैं। वो अभी भी कोरोना पाजिटिव हैं, उन्हें डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। सोनिया गांधी को बुधवार को ईडी के सामने पेश था, लेकिन अब उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हुए तीन हफ्ते का वक्त मांगा है। मामले में ईडी ने अभी तक उन्हें जवाब नहीं दिया है।

नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को आठ जून को बुलाया था। इससे पहले, कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश होने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बशर्ते की वह कोरोना से ठीक हो जाती हैं। डाक्टरों ने बताया कि नियत वक्त पर उनका रिपीट टेस्ट किया जाएगा।

ईडी ने इसी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने पहले राहुल को दो जून को ही पेश होने को कहा था, लेकिन विदेश में होने की वजह से उन्होंने समय मांगा था। इसके बाद राहुल से 13 जून को ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।