Latest News नयी दिल्ली साप्ताहिक

National Statistics Day 2021: आज याद किए जा रहे पीसी महालनोबिस,


  • आज स्वर्गीय प्रो. पीसी महालनोबिस की जयंती पर नेशनल स्टैटिक्स डे मनाया जा रहा है. इस साल कोरोना महामारी की वजह से कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होगा. कई अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

हर साल केंद्र सरकार नेशनल स्टैटिक्स डे मनाती है, ताकि रोजमर्रा की जिंदगी में स्टैटिक्स के उपयोग को लोकप्रिय बनाया जा सके. जनता को इस बात के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके कि स्टैटिक्स नीतियों को तैयार करने में कैसे मदद करती है. इस दिन को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है. नेशनल स्टैटिक्स डे 29 जून को स्वर्गीय प्रो. पीसी महालनोबिस की जयंती पर मनाया जाता है.

पी सी महालनोबिस बंगाली साइंटिस्ट और अप्लाइड स्टैटिस्टीशन थे, जिनका जन्म 29 जून 1893 को हुआ था. उन्हें पॉप्युलेशन स्टडीज की सांख्यिकी माप महालनोबिस डिस्टेंस देने के लिए जाना जाता है. साथ ही वह स्वतंत्र भारत के पहले योजना आयोग के सदस्य भी थे. महालनोबिस ने इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट की नींव रखी और बड़े पैमाने पर सैंपल सर्वे को तैयार करने में भी योगदान दिया. उनके इस योगदान के चलते उन्हें भारत में मॉडर्न स्टैटिस्टिक्स का पिता माना जाता है.

जानिए क्या है इस साल का थीम

इस साल कोरोना महामारी की वजह से नेशनल स्टैटिक्स डे का मुख्य कार्यक्रम नीति आयोग, नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग / वेबकास्टिंग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टैटिक्स और मिनिस्ट्री ऑफ़ प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) और योजना मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह हैं. प्रो. बिमल कुमार रॉय, अध्यक्ष, राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी); डॉ. जीपी सामंत सहित कई अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा, केंद्र/राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/वेबकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेंगे. बता दें कि साल का थीम ‘भुखमरी मिटाना, खाद्य सुरक्षा और कृषि को बढ़ावा देना’ है.