Post Views:
726
मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेस कर नए खुलासे किए हैं। इसमें कहा गया है कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कि नवाब मलिक का सीधा संबंध अडरवर्ल्ड से है, जिन्होंने मुंबई को दहलाने की साजिश रची, उन लोगों के साथ नवाब मलिक ने लेन देन किया, मुझे ऐसी 5 प्रॉपर्टी मिली हैं, इनमें से 4 प्रॉपर्टी में 100 फीसदी अंडरवर्ल्ड से संबंध है।
फडणवीस ने कहा कि मुंबई धमाके का आरोपी शहा वली खान जेल में है, सलीम पटेल दाऊद का आदमी है। कुर्ला में करीब 3 एकड़ जमीन 20 लाख में बेची गई। नवाब मलिक के परिवार ने ये जमीन दाऊद के करीबियों से खरीदी है। उन्होंने कहा कि सवाल ये उठता है आखिर नवाब मलिक ने मुंबई धमाके के गुनहगारों से जमीन क्यों खरीदी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने दो नाम लिए जिसमें एक सरदार शाह वली खान और दूसरा मोहम्मद सलीम पटेल का जिक्र किया गया, फडणवीस ने कहा कि सरदार शाह वली खान 1993 बम ब्लास्ट का गुनाहगार है, जिसे उम्रकैद हुई थी। उसने टाइगर मेमन का सहयोग किया था, साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई महानगर पालिका में बम कहां रखना है इसकी रेकी की थी, उसने ही टाइगर मेमन की गाड़ियों में RDX लोड कराया था।