News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र

NCP चीफ शरद पवार के घर कल गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों की अहम बैठक


नई दिल्ली, : एनसीपी चीफ शरद पवार के नई दिल्ली स्थिति आवास पर मंगलवार को चार बजे गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों की एक अहम बैठक होने वाली है। संभावना है कि इस बैठक में शरद पवार और यशवंत सिन्हा के अलावा विपक्ष के कुछ नेता शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी लीडर यशवंत सिन्हा के फोरम ‘राष्ट्र मंच’ के तले बुलाई गई है। राष्ट्र मंच के बैनर तले कल शाम चार बजे शरद पवार के घर पर बैठक होगी। इसके लिए 15 राजनीतिक पार्टियों को निमंत्रण भेजा गया है। इसमें 15-20 विपक्षी नेता शामिल हो सकते हैं। इस दौरान मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक हालात पर चर्चा की जा सकती है।

इससे पहले आज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शरद पवार के उनके आवास पर मुलाकात की। यह दो सप्ताह के अंदर पीके कई पवार से दूसरी मुलाकात है। इससे पहले 12 जून को प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच करीब 3 घंटे तक मीटिंग चली थी.। स बैठक के एक दिन बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के ‘महागठबंधन’ की जरूरत है।