नई दिल्ली, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आज बुधवार को वर्ष 2023-24 के लिए अपना बजट पेश किया है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023-24 के लिए एनडीएमसी ने 583.29 करोड़ रूपये का बजट पेश किया है।
जी-20 सम्मेलन के सभी सदस्य देशों के खानपान को शामिल करते हुए एनडीएमसी एक फूड फेस्टिवल आयोजित करेगी। साथ ही जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर सभी सदस्य देशों के राष्ट्रीय पशुओं को दर्शाते हुए एनडीएमसी वेस्ट टू वंडर थीम पर आधारित एक पार्क भी विकसित करेगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएगी NDMC
एनडीएमसी शहर को हरा-भरा रखने के लिए अपनी खुद की सौर ऊर्जा नीति लाएगी और इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी तरह अपनाएगी। साथ ही एनडीएमसी ने स्कूलों और वृद्धाश्रमों के लिए मोबाइल आयुष डिस्पेंसरी, अपने क्षेत्र में 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पताल और अनुसंधान केंद्र की स्थापना को भी बजट में शामिल किया है। साथ ही लोगों के लिए दवाओं की उपलब्धता और प्रयोगशाला परीक्षण को बढ़ाया जाएगा।
बजट दस्तावेज को जारी करते समय एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव के साथ उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सदस्य विशाखा सैलानी और विधायक विरेंद्र सिंह कादियान मौजूद रहे।