Latest News खेल

NED vs SL : एंजेलब्रेच्‍ट और वान बीक के बीच साझेदारी पनपती हुई श्रीलंका का मैच पर दबदबा बरकरार


 नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 19वां मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स के कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है

नीदरलैंड्स ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। श्रीलंका ने दो बदलाव किए हैं।श्रीलंका ने दुशान हेमंत और कसुन रजित को दुनीथ वेलालागे व लाहिरू कुमार की जगह शामिल किया है।

स्‍कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्‍व वाली नीदरलैंड्स के इस समय हौसले बुलंद है क्‍योंकि उसने अपने पिछले मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात दी। वहीं, कुसल मेंडिस के नेतृत्‍व वाली श्रीलंका को अपने तीनों मुकाबलों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

नीदरलैंड्स की टीम आज अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान संभालेगी। वहीं, श्रीलंकाई टीम अपनी जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर है। श्रीलंका आखिरी स्‍थान पर है। पता हो कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 वनडे खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका ने सभी मैच जीते हैं।

NED vs SL Playing 11

नीदरलैंड्स की प्‍लेइंग 11 – विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निडामनुरु, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट, रोएलफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्‍त और पॉल वान मीकेरन।

श्रीलंका की प्‍लेइंग 11 – पाथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्‍तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्‍वा, दुशान हेमंत, चमिका करुणारत्‍ने, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और दिलशान मदुशंका।

21 Oct 202312:59:16 PM

NED vs SL Live: एंजेलब्रेच्‍ट और वान बीक क्रीज पर जमे

नीदरलैंड्स को जिस साझेदारी की जरुरत थी, वो सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट और लोगान वान बीक के बीच होती हुई नजर आ रही है। दोनों बल्‍लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं। इन दोनों के बीच अब तक 30 रन की साझेदारी हो चुकी है। 20 ओवर का खेल बचा है, देखना दिलचस्‍प रहेगा कि नीदरलैंड्स किस स्‍कोर तक पहुंचने में कामयाब रहेगी।

30 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 121/6। सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट 21* और लोगान वान बीक 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।

21 Oct 202312:35:12 PM

NED vs SL Live: थीक्षणा ने किया कप्‍तान का शिकार

 महीश थीक्षणा ने पारी के 22वें ओवर में श्रीलंका को बड़ी सफलता दिलाई। थीक्षणा ने नीदरलैंड्स के कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स को क्‍लीन बोल्‍ड किया। स्‍कॉट एडवर्ड्स ने 16 गेंदों में 16 रन बनाए।

22 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 92/6। सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट 5* और लोगान वान बीक 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

21 Oct 202312:23:37 PM

NED vs SL Live: मदुशंका का जादू चला

दिलशान मदुशंका ने अपने स्‍पेल के छठे और पारी के 19वें ओवर में नीदरलैंड्स को पांचवां झटका दिया। मदुशंका ने ओवर की चौथी गेंद पर तेजा निडामनुरु को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। मदुशंका ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट किया। मेंडिस ने रिव्‍यु लिया और थर्ड अंपायर ने श्रीलंका के पक्ष में फैसला सुनाया। तेजा निडामनुरु ने 16 गेंदों में 9 रन बनाए।

19 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 73/5। स्‍कॉट एडवर्ड्स 2* और सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

21 Oct 202312:08:34 PM

NED vs SL Live: मदुशंका ने लीड का किया शिकार

 श्रीलंकाई गेंदबाज इस समय पूरी तरह नीदरलैंड्स पर हावी हैं। मदुशंका ने पारी के 17वें ओवर में बास डी लीड को अपना शिकार बनाया है। मदुशंका ने ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की डाली। डी लीड ने शॉट खेलने में देरी कर दी। डीप थर्ड मैन पर परेरा ने कैच लपका। बास डी लीड ने 21 गेंदों में 6 रन बनाए। कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स क्रीज पर आए।

17 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 68/4। तेजा निडामनुरु 7* और स्‍कॉट एडवर्ड्स 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

21 Oct 202311:37:12 AM

SL vs NED Live: रजित ने एकरमैन को बनाया तीसरा शिकार

कसुन रजित अपना ड्रीम स्‍पेल डालते हुए नजर आ रहे हैं। अपने स्‍पेल के छठे और पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर कसुन रजित ने कॉलिन एकरमैन को विकेटकीपर मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया। रजित ने शॉर्ट लेंथ पर गेंद डाली, जो एकरमैन के बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर पीछे गई। मेंडिस ने बेहद आसान कैच लपका। कॉलिन एकरमैन ने 31 गेंदों में 5 चौके की मदद से 29 रन बनाए।

12 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 54/3। बास डी लीड 0* और तेजा निडामनुरु 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

21 Oct 202311:29:19 AM

SL vs NED Live: रजित ने झटका दूसरा विकेट

 श्रीलंका के लिए पहला पावरप्‍ले शानदार गुजरा। कसुन रजित ने नीदरलैंड्स के दोनों ओपनर्स को पवेलियन पहुंचा दिया है। 10वें ओवर में रजित ने आखिरी गेंद पर मैक्‍स ओ डाउड को क्‍लीन बोल्‍ड किया। रजित ने ऑफ स्‍टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद डाली, जिस पर ओ डाउड ड्राइव खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के अंदरूनी हिस्‍से में लगकर स्‍टंप्‍स पर जाकर लगी। मैक्‍स ओ डाउड ने 27 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 16 रन बनाए।

10 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 48/2। कॉलिन एकरमैन 24* और बास डी लीड 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

21 Oct 202311:12:15 AM

SL Vs NED Live: पारी संवारने में जुटे एकरमैन और डाउड

 नीदरलैंड्स की पारी के आठ ओवर का खेल हो चुका है। श्रीलंका के गेंदबाज अच्‍छी लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। मैक्‍स ओ डाउड और कॉलिन एकरमैन की भी तारीफ करनी होगी कि दोनों बल्‍लेबाज जोखिम उठाने से बच रहे हैं। एक अच्‍छा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

8 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 29/1। मैक्‍स ओ डाउड 10* और कॉलिन एकरमैन 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।

21 Oct 202310:53:35 AM

SL Vs NED Live: रजित ने विक्रमजीत का किया शिकार

 कसुन रजित ने चौथे ओवर में नीदरलैंड्स को पहला झटका दिया। चौथी गेंद पर रजित ने विक्रमजीत सिंह को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। विक्रमजीत सिंह ने 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाए। कॉलिन एकरमैन क्रीज पर आए।

4 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 7/1। मैक्‍स ओ डाउड 3* और कॉलिन एकरमैन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

21 Oct 202310:46:03 AM

NED vs SL Live Score: नीदरलैंड्स की धीमी शुरुआत

 नीदरलैंड्स की पारी शुरू हो गई है। मैक्‍स ओ डाउड और विक्रजीत सिंह ने पारी की शुरुआत की है। दिलशान मदुशंका ने पहला ओवर मेडन डाला। कसुन रजित ने दूसरा ओवर डाला, जिसमें डाउड ने दो रन दौड़े।

2 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्‍कोर 2/0। मैक्‍स ओ डाउड 2* और विक्रमजीत सिंह 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

21 Oct 202310:20:10 AM

NED vs SL Live: श्रीलंका की प्‍लेइंग 11

पाथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्‍तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्‍वा, दुशान हेमंत, चमिका करुणारत्‍ने, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और दिलशान मदुशंका।

21 Oct 202310:18:50 AM

NED vs SL Live: नीदरलैंड्स की प्‍लेइंग 11

विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निडामनुरु, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट, रोएलफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्‍त और पॉल वान मीकेरन।

21 Oct 202310:12:22 AM

NED vs SL Live: श्रीलंका ने अपनी टीम में किए दो बदलाव

श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। श्रीलंका ने दुनीथ वेलालागे और लाहिरू कुमार की जगह दुष्‍मंथ चमीरा और कसुन रजित को शामिल किया है।

21 Oct 202310:04:50 AM

NED vs SL Live: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस

नीदरलैंड्स के कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

21 Oct 20239:50:19 AM

NED vs SL Live: श्रीलंका पर जीत का दबाव

श्रीलंका के सहायक कोच नावीद नवाज ने स्‍वीकार किया कि श्रीलंका टीम पर जीत दर्ज करने का दबाव है। श्रीलंका को मौजूदा टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया से शिकस्‍त मिली है।

21 Oct 20239:37:06 AM

NED vs SL Live: प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

नीदरलैंड्स की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर काबिज है। अगर स्‍कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्‍व वाली नीदरलैंड्स आज श्रीलंका को मात देने में सफल रहती है तो वो छठे स्‍थान पर पहुंच जाएगी। वहीं, श्रीलंका की टीम अपना खाता खोलने के लिए आज एड़ी-चोटी का दम लगाते हुए नजर आएगी।

21 Oct 20239:34:49 AM

NED vs SL Live: लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है

नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 के 19वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है। नीदरलैंड्स के इस समय हौसले बुलंद है, जिसने अपने पिछले मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। डच टीम आज दूसरा मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी। वहीं श्रीलंका को अपने तीनों मैचों में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। कुसल मेंडिस के नेतृत्‍व वाली श्रीलंकाई टीम को आज पहली जीत की दरकार होगी।