Latest News करियर

NEET 2021: इन 13 भाषाओं में आयोजित हुई नीट परीक्षा,


  • NEET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट परीक्षा समाप्त हो गई है। यह परीक्षा देश के 3800 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। इस साल NEET के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 12 सितंबर रविवार को आयोजित परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए।

इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर कई सारे नियमों में बदलाव किए गए थे। कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन करते हुए किया गया। यही वजह है कि इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई। निर्धारित परीक्षा केंद्रों में एक कमरे में 12 से ज्यादा कैंडिडेट नहीं बैठाए गए। साथ ही उम्मीदवारों को मास्क, सैनिटाइजर दिए गए। इसके अलावा सैनिटाइजर और हैंडवॉश परीक्षा हॉल में भी था। सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद दो बार सैनिटाइजर किया गया।

NEET Answer Key जल्द होगी जारी

आंसर-की (Answer Key) भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी। नीट आंसर-की में परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। आंसर-की सभी कोड के प्रश्न पत्र के लिए उपलब्ध होगी। NEET 2021 आंसर-की, प्रश्न पत्र और उत्तर विश्लेषण अगले दो सप्ताह के अंदर आने की उम्मीद है।