Latest News करियर नयी दिल्ली

NEET UG 2021 और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2021 पर जल्द लिया जा सकता है अंतिम फैसला


  • ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2021 और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2021 के आयोजन को लेकर जल्द ही अंतिम फैसला लिया जा सकता है. दरअसल रविवार को केंद्र सरकार की राज्य के मुख्यमंत्रियों, शिक्षा सचिवों समेत कई संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक हुई थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को लेकर भी अंतिम फैसला ले लिया जाएगा.

केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के बाद जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2021 और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2021 के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला लिए जाने की संभावना है.

बता दें कि JEE मेन 2021 अप्रैल और मई सेशन को कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही कई नेशनल लेव के एंट्रेंस एग्जाम जैसे कि NEET PG 2021 और CLAT 2021 भी महामारी के कारण स्थगित हैं.

मौजूदा हालात के कारण परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों को संदेह

JEE मेन 2021 की परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई की तारीखों में आयोजित की जानी थीं. वहीं NEET-UG 2021 की परीक्षा वर्तमान में 1 अगस्त, 2021 के लिए निर्धारित है, लेकिन छात्र देश में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए इसके आयोजन को लेकर अनिश्चित हैं.