काठमांडू, : खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है। अमृतपाल को पकड़ने के लिए हजारों पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लगातार काम कर रही है। न केवल भारत बल्कि नेपाल की पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। संदेह है कि कट्टरपंथी सीमावर्ती देश में प्रवेश कर सकता है।
अलर्ट मोड पर नेपाल
बता दें कि भारत ने नेपाल से ‘वारिस पंजाब दे‘ के प्रमुख अमृतपाल के देश में संभावित प्रवेश को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। नेपाल पुलिस का कहना है कि खालिस्तानी अब तक देश में दाखिल नहीं हुआ है।
हालात को देखते हुए नेपाल के आव्रजन विभाग ने पिछले महीने भारतीय दूतावास के एक अनुरोध के बाद अमृतपाल को अपनी निगरानी सूची में रखा है। अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है जब पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी और उसके सैकड़ों सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था।
अमृतपाल का करीबी पपलप्रीत गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने 10 अप्रैल को अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत को अमृतसर के काथू नंगल इलाके से गिरफ्तार किया। पपलप्रीत कट्टरपंथी सिख नेता का बेहद करीबी माना जाता है। बता दें कि अमृतपाल के पीछे का मास्टरमाइंड पपलप्रीत था। पपलप्रीत सिंह ही अमृतपाल का मीडिया नेटवर्क संभालता था। पपलप्रीत सिंह को पुलिस कर्मी आज अमृतसर एयरपोर्ट लेकर आए है।