Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

Nepal Plane Crash: हादसे में 18 की मौत, उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जताया दुख


देहरादून।  नेपाल की राजधानी काठमांडू में शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है। विमान में दुर्घटना के वक्त 19 यात्री सवार थे। वहीं इस हादसे पर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख व्‍यक्‍त किया है।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने व्‍यक्‍त किया दुख

उन्‍होंने कहा, ‘काठमांडू (नेपाल) के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!’

एयरक्रू सहित सवार थे 19 लोग

त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।