नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। New Academic Session 2022: दो शैक्षणिक सत्रों में नियमित पढ़ाई बाधित रहने और ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाई होने के बाद आखिरकार अब कल, 1 अप्रैल 2022 से स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा। दिल्ली के स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र के आरंभ के साथ ही पहले की तरह ऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू की जाएगी। राजधानी के सरकारी और निजी स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स और पैरेट्स को पहले ही 1 अप्रैल से कक्षाएं शुरू करने को लेकर अपडेट भेजे जा चुके हैं।
अब पढ़ाई ऑफलाइन कक्षाओं में
ऐसे में पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का आयोजन अब ऑफलाइन मोड में ही किया जाएगा। ऐसे में जो माता-पिता अपने बच्चों के लिए अभी भी ऑनलाइन क्लासेस की उम्मीद लगा रहे हैं, उनके लिए फिलहाल कोई विकल्प सरकार द्वारा घोषित नहीं किया गया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से 1 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन क्लासेस को लेकर कोई गाईडलाइंस जारी नहीं की गई है।
स्कूल बस भी तैयार
विभिन्न स्कूलों द्वारा पहले की तरह ही संचालित की जा रही बस सेवा फिर से भी शुरू किए जाने की घोषणा की गयी है। स्कूलों मार्च 2020 के बाद पहली बार पूरी क्षमता से चलने की तैयारी कर रहे हैं और अधिकांश स्कूल की सभी नियमित गतिविधियों को फिर से शुरू करना चाहते हैं, जिसमें बस सेवाएं भी शामिल हैं, जो अब तक अधिकांश स्कूलों में फिर से शुरू नहीं हुई थीं।