News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

NIA ने 5 लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकी को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, । एनआइए ने पांच लाख रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। एनआइए अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकी का नाम कुलविंदर जीत सिंह उर्फ खानपुरिया है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़ा है। वह बैंकाक से यहां पहुंचा था। खानपुरिया पर पंजाब में हत्या के कई मामलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है। वह कई आतंकी मामलों में भी वांछित था। वह 2019 से फरार चल रहा था। एनआइए ने उसके बारे में सूचना देने पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।