Latest News खेल

IND vs ENG Test: सौरव गांगुली ने दिया टीम इंडिया को दूसरे दिन का लक्ष्य,


नई दिल्ली, । बर्मिंघम टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और आलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम रहा। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहले सेशन में एंडरसन के सामने संघर्ष करते नजर आई। टीम का स्कोर 3 विकेट पर 64 रन था जब पंत बल्लेबाजी करने मैदान में आए। लेकिन पहले विराट कोहली और फिर श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद लगा कि टीम इंडिया पूरी तरह से इंग्लैंड के शिकंजे में फंस चुकी है। लेकिन खेल खत्म होने तक भारत 7 विकेट खोकर 338 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था। पहले दिन का शो देखने के बाद बीसीसीआइ प्रमुख ने टीम को दूसरे दिन के लिए सलाह दी है।

जडेजा औ पंत का शो

98 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजी का दूसरा रूप देखने को मिला जब पंत और रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन जोड़ने शुरू किए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रन जोड़े। एक तरफ पंत ने 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया तो दूसरी तरफ जडेजा ने 18वां अर्धशतक पूरा किया। जब टीम का स्कोर 320 रन था तब पंत 146 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जो रूट ने स्लिप में कैच करवाया।

पहला दिन रहा भारत के नाम

98 रन पर अपने सभी शीर्ष बल्लेबाजों को खो देने वाली टीम पंत और जडेजा की पारी के दम पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 338 रन तक पहुंच गई। रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर अब भी क्रीज पर बने हुए हैं जबकि उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी हैं जिन्हें अब भी खाता खोलना है।

दूसरे दिन के लिए गांगुली ने दिया लक्ष्य

बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले दिन के खेल और रिषभ पंत की बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दबाव में टेस्ट क्रिकेट में खेली गई बेहतरीन पारी का नमूना। इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने इसके साथ ही खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम को एक लक्ष्य भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि टीम को कम से कम 375 रन बनाना चाहिए।