- NIOS Exam 2021: कोरोना संक्रमण की घातक लहर को देखते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10 की सार्वजनिक परीक्षाओं को कैंसल कर दिया है. वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा और वोकेशनल परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. बता दें कि ये एग्जाम जून 2021 में आयोजित किए जाने थे.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने जून 2021 में होने वाली माध्यमिक या 10वीं कक्षा की सार्वजनिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. NIOS ने 12वीं कक्षा और वोकेशन स्टूडेंट्स के लिए भी परीक्षा स्थगित कर दी है. बता दें कि ये फैसला देश में कोविड-19 की भयानकर रफ्तार को देखते हुए लिया गया है.
NIOS ने जारी किया ऑफिशियल नोटिफिकेशन
वहीं संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जून 2021 में निर्धारित वरिष्ठ माध्यमिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की थ्योरी और प्रैक्टिकल की सार्वजनिक परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं.एनआईओएस 20 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले नए सिरे से एग्जाम नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
CBSE, CISCE समेत कई बोर्ड कर चुके हैं 10वीं की परीक्षा रद्द 12वीं की स्थगित
बता दें कि ये फैसला कई स्टूडेंट्स द्वारा कोविड-19 की स्थिति के कारण परीक्षाएं स्थगित किए जाने की मांग के बाद आया है. गौरतलब है कि सीबीएसई, सीआईएससीई और कई अन्य राज्य बोर्डों ने पहले ही कक्षा 12 की परीक्षा स्थगित कर दी है और कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी है.
परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मिलेगा मौका
आधिकारिक नोट के अनुसार, “NIOS मूल्यांकन के लिए उपयुक्त मानदंड तैयार करेगा और शिक्षार्थियों के सर्वोत्तम हित में परिणाम तैयार किए जाएंगे. यदि कोई भी शिक्षार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा तो परीक्षा आयोजित करने के लिए स्थिति अनुकूल होने पर उसे सार्वजनिक परीक्षाओं में या ऑन-डिमांड एग्जाम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.