NIRF ranking 2022 for engineering: ये हैं देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान
रैंक 1: आईआईटी मद्रास, रैंक 2: आईआईटी दिल्ली, रैंक 3: आईआईटी बॉम्बे, रैंक 4: आईआईटी कानपुर, रैंक 5: आईआईटी खड़गपुर, रैंक 6: आईआईटी रुड़की, रैंक 7: आईआईटी गुवाहाटी, रैंक 8: एनआईटी तिरुचिरापल्ली, रैंक 9: आईआईटी हैदराबाद, रैंक 10: एनआईटी सुरथकल
NIRF Ranking 2022 University ये हैं देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी
रैंक 1: आईआईएससी बेंगलुरु, रैंक 2: जेएनयू, रैंक 3: जामिया मिलिया इस्लामिया, रैंक 4 :जादवपुर विश्वविद्यालय, रैंक 5: अमृता विश्व विद्यापीठम, रैंक 6: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, रैंक 7: मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, रैंक 8: कलकत्ता विश्वविद्यालय, रैंक 9: वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, रैंक 10:हैदराबाद विश्वविद्यालय
क्या होती है NIRF रैंकिंग
देश में प्रतिवर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (NIRF) देश की सभी टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों को उनके परफॉरमेंस के आधार पर रैंकिंग देने का काम करता है। इसमें देशभर की यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ अन्य सभी पैरामीटर को मापा जाता है।