नोएडा, । आवारा कुत्तों के हिंसक होने से शहरवासी हैं। शनिवार को भी साइकिल पर सवार होकर स्कूल से घर लौट एक दो भाइयों को आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया। कुत्तों ने साइकिल चला रहे छोटे भाई को काटकर जांघ का मांस निकाल कर घायल कर दिया। स्वजन घायल छात्र को सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को एंटी रैबीज सीरम (एआरएस) नहीं होने का हवाला देकर दिल्ली रेफर कर दिया।
स्कूल बंद होने के कारण घर लौट रहे थे दोनों भाई
पेशे से माली नदीम सेक्टर-19 स्थित सी-ब्लाक में परिवार के साथ रहते हैं। पुत्र साद और छोटा बेटा समद (10) सेक्टर-12 स्थित स्कूल में पढ़ाई करते हैं। शनिवार सुबह दोनों भाई सवार पर सवार होकर स्कूल गए थे। स्कूल पहुंचने के बाद पता चला है कि समद की कक्षा शिक्षिका के नहीं आने से बंद है। इस कारण बड़ा भाई अपने छोटे भाई समद को लेकर वापस अपने दोस्त के घर जाने लगा। साइकिल समद चला रहा था, जबकि साद पीछे बैठा था।
आवारा कुत्तों ने किया हमला
सुबह करीब नौ बजे सेक्टर-10 स्थित लालबत्ती के पास पहुंचने पर तीन आवारा कुत्तों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। दो कुत्तों ने समद के दाएं पैर में काटकर जांघ का मांस निकाल लिया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों भाइयों को आवारा कुत्तों के चंगुल से बचाया और स्वजन को सूचना दी।
दवा को लेकर यह है जिले का हाल
मौके पर पहुंचे स्वजन छात्र को जिला अस्पताल ले जाकर टिटनेस और एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) का इंजेक्शन लगवाया। लेकिन अस्पताल में एआरवी नहीं होने परेशानी हुई। पिता किसी तरह बच्चों को दिल्ली पहुंचे लेकिन अस्पताल का पता नहीं मिलने के कारण वापस आ गए। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 120 लोग वैक्सीन के लिए पहुंचते हैं। प्रतिदिन 30 एआरवी वायल कुत्ता काटने के शिकार को लगाई जाती है। लेकिन एआरएस नहीं होने से परेशानी होती है।