Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

NSA अजित डोभाल और अमेरिकी एनएसए के बीच इस मुद्दे पर हुई चर्चा


  • तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है, जिसके भारत से हालात कोड ज्यादा बिगड़ गए हैं। अफगानिस्तान के नागरिक किसी भी तरह से देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।भारत, अमेरिका समेत कई देश अफगानिस्‍तान से अपने नागरिकों को निकालने की कोशिश में लगे हैं। इस बीच भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और अमेरिकी एनएसए के बीच बातचीत हुई है। इस दौरान अजित डोभाल ने अफगानिस्‍तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर भी चर्चा की है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच भी अफगानिस्‍तान की स्थिति को लेकर चर्चा हुई थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस के मुताबिक, दोनों शीर्ष राजनयिकों ने अफगानिस्तान संबंधी हालात पर चर्चा की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्विटर एकाउंट से कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि काबुल में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। मैं भारत लौटने वाले लोगों की बेचैनी समझता हूं। एयरपोर्ट का संचालन मुख्य चुनौती है। इस संबंध में साझेदारों के साथ चर्चा की गई है। भारत काबुल में सिख और हिंदू समुदाय के नेताओं के लगातार संपर्क में है।