Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

जहां हुआ श्री गुरु ग्रंथ साहिब का लेखन, वहां लगता है सबसे बड़ा बैसाखी मेला


तलवंडी साबो । Baisakhi 2022: तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में बुधवार को बैसाखी मेले की शुरुआत हुई। यह मेला तीन दिन चलेगा। इस मेले का संबंध सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से है। मुगलों से लड़ाई के बाद उन्होंने यहां आराम किया था। तख्त श्री दमदमा साहिब के हेड ग्रंथी गुरजंट सिंह कहते हैं कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने यहां पर अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी की बाणी (वाणी) को भाई मनी सिंह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज करा कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का लेखन कार्य संपूर्ण कराया था।

इसके बाद ही साल 1705 में यहां बैसाखी मेला मनाया जाने लगा। तब तलवंडी साबो बहुत छोटा सा कस्बा होता था, लेकिन अब प्रदेश का सबसे बड़ा मेला यहीं पर लगता है। जिस जगह पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का लेखन कार्य पूरा करवाया था, वहां अब गुरुद्वारा लिखनसर साहिब मौजूद है। यहीं पर बैठकर शहीद बाबा दीप सिंह जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की चार अतिरिक्त प्रतियां लिखी और उन्हें अन्य चार तख्तों में भेजा।