News TOP STORIES बिजनेस

NSE में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी, ट्रेडिंग की गई बंद,


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में बुधवार को आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण अचानक ट्रेडिंग को बंद करना पड़ा है। एनएसई ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया है कि उसके पास दो मुख्य सर्विस प्रोवाइडर्स हैं जिनसे टेलिकॉम लिंक मिलता है।

एनएसई के अनुसार दोनों सर्विस प्रोवाइडर्स ने उनके लिंक्स के साथ गड़बड़ी का बात कही है। इसी का असर एनएसई पर पड़ा है। इस गड़बड़ी के कारण स्टॉक्स तो अपडेट हो रहे हैं, लेकिन इंडेक्स में कोई अपडेट नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि ट्रेडिंग को रोका गया।

एनएसई ने बताया है कि सिस्टम को ठीक करने की कोशिश लगातार की जा रही है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण सुबह 11.40 बजे सभी सेगमेंट्स को बंद किया गया और समस्या को ठीक करने का प्रयास हो रहा है।

बहरहाल, जानकारों के अनुसार इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेडर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स की मांग ये भी है कि ट्रेडिंग के लिए बाजार के कई घंटे खराब हो चुके हैं, ऐसे में NSE को ट्रेडिंग का समय आगे बढ़ाना चाहिए।