Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

NSG के 37वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, ब्लैक कमांडोज पर देश को गर्व है


  1. नई दिल्ली, । देश की नेशनल सिक्योरिट गार्ड यानि की NSG यूनिट का आज 37वां स्थापना दिवस है। एनएसजी के कमांडो देश में अक्सर मुश्किल परिस्थितियों के दौरान विशेष अभियान चलाते हुए नजर आते हैं। आज इन कमांडोज को सैल्यूट करने का दिन है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनएसजी को उसके 37वें स्थापना दिवस की बधाई दी है। अमित शाह ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा है कि आतंकवाद का हर परिस्थिति में मुकाबला करने वाले विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल को उसके स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई, देश को अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है।

1984 में हुई एनएसजी की स्थापना

अमित शाह ने कहा कि इस विशेष फोर्स ने अपने ‘सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा’ को चरितार्थ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।’ अपने प्रशिक्षण स्थल मानेसर में एनएसजी के जवानों ने अपने साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया है। आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान इस बल के जवान किस तरह से काम करते हैं, इसका नाटकीय मंचन कर दर्शाया गया है। आपको बता दें कि इस दस्ते की स्थापना साल 1984 में हुई थी। तब से हर साल 16 अक्टूबर को इस विशेष बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है। एनएसजी को ब्लैक कैट्स के नाम से भी जाना जाता है।