Latest News करियर राष्ट्रीय

NTA CUCET 2021: 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,


देश के 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एंट्रेंस एग्जाम कराने वाला है। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2021 आयोजित करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये एग्जाम सीबीटी मोड में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होगा। इसके जरिए 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के एकीकृत / स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

CUCET 2021 application process: कैसे करें अप्लाई

एनटीए ने सीयूसीईटी 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है। सोमवार, 16 अगस्त 2021 से cucet.nta.nic.in पर ऑनाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 01 सितंबर 2021 रात 11.50 बजे तक है। एप्लीकेशन फीस भरने के लिए आपके पास 02 सितंबर 2021 रात 11.50 बजे तक का समय होगा। सीयूसीईटी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक आगे दिया गया है।

CUCET Exam Pattern: सीयूसीईटी एग्जाम पैटर्न

यह परीक्षा 15, 16, 23 और 24 सितंबर 2021 को देश के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे।