छात्रों के लिए एक बड़ी खबर, NTA ने अपनी वेबसाइट https://nta.ac.in पर CUET (UG) – 2022 के Section II के कई डोमेन विषयों और Section I के लैंग्वेज विषयों पर CBT मोड में ऑफिशियल मॉक टेस्ट (Official Mock Tests) व ऑनलाइन सैम्पल पेपर्स (Online Sample Papers) जारी किये हैं।
इन मॉक टेस्ट (Mock Tests) के अनुसार पूछे जाने वाले MCQ के प्रकार में बड़े बदलाव देखे गए हैं। विशेष रूप से Section II के डोमेन विषयों में स्टैंडअलोन MCQs के अलावा अब और तरह के MCQ भी पूछे जाएँगे, जिसे आप नीचे दिए गए स्क्रीन्शॉट्स में देख सकते हैं।
CUET (UG) – 2022 में गणित और जीव विज्ञान पर Mock Tests (डोमेन विषय)
ये लॉन्च किए गए मॉक टेस्ट CBSE और ICSE की बोर्ड परीक्षा से पहले प्रदान किए गए प्रतिष्ठित सैम्पल पेपर्स के समान हैं। अंतर केवल इतना है की ये कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में हैं। इन मॉक टेस्ट के पैटर्न का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जुलाई 2022 का पेपर अब 100% इन्हीं पर आधारित होगा |