Latest News खेल

IPL 2022 : बैंगलोर के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर होगी राजस्थान को जीत दिलाने की जिम्मेदारी


नई दिल्ली, । एमसीए के मैदान पर जब राजस्थान की टीम बैंगलोर के सामने उतरेगी तो एक और जीत हासिल कर टीम टाप चार में अपनी जगह और भी मजबूत करना चाहेगी। टीम के फार्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर दोनों इसी टीम से हैं। जोस बटलर तीन शतक लगाकर किसी भी गेंदबाज के लिए लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ऐसे में एक बार फिर जोस बटलर के कंधों पर टीम को बेहतर शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। बटलर के अलावा संजू सैमसन, देवदत्त पाडिक्कल और शिमरोन हेटमायर भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी- राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी देवदत्त पाडिक्कल और जोस बटलर के कंधों पर है। पिछले मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की शानदार साझेदारी की थी। इस मैच में भी दोनों से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

राजस्थान का मध्यक्रम- मध्यक्रम की बात करें तो यहां कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग और करुण नायर जैसे बल्लेबाज हैं। फिनिशर के तौर पर शिमरोन हेटमायर ने टीम के लिए शानदार काम किया है। टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोंनों क्षेत्रों में लय में है।

राजस्थान की गेंदबाजी- प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट के रूप में टीम में दो बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इसके अलावा ओबेड मेकाय भी दबाव की स्थिति में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और ये उन्होंने पिछले दो मैचों में दिखाया है। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो चहल और अश्विन के रूप में टीम के पास दो बेहतरीन विकल्प हैं। चहल अब तक 7 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं और बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं।