Latest News करियर राष्ट्रीय

NTA JEE Mains 2022: अगले सप्ताह खत्म हो जाएगी जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


नई दिल्ली, । NTA JEE Mains 2022: जेईई मेंस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2022 मेंस एग्जाम (Joint Entrance Examination 2022) के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है और यह अगले सप्ताह यानी कि 31 मार्च, 2022 को बंद हो जाएगी। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए (National Testing Agency) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें।

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस बार जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए कोई सुविधा प्रदान नहीं करेगा। इसलिए, उम्मीदवारों के लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र भरते समय उनके द्वारा दर्ज किए जा रहे सभी विवरण सही हों। वहीं इस संबंध में आधिकारिक एनटीए अधिसूचना में लिखा है, ‘आवेदन पत्र जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र के विवरण में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों को बेहद सावधान रहना होगा।’