संबलपुर, । आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से एलपीजी गैस लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ओर जा रही एक गैस टैंकर के कालाहांडी जिला में पलट जाने से दहशत का माहौल है। हादसे से दो किमी परिधि के चार गांवों के लोगों को स्थानांतरित किया गया है और इसी के साथ इलाके में बिजली सेवा ठप कर दी गई है। साथ ही लोगों को सिगरेट बीड़ी या चूल्हे के लिए आग जलाने की मनाही की गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप
खबर है कि टैंकर से निकलते गैस को नियंत्रित करने की खातिर बलांगीर से एक्सपर्ट टीम पहुंची है और विशाखापट्टनम से भी एक टीम पहुंचने वाली है। खबर लिखे जाने तक कालाहांडी-बलांगीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप है। कालाहांडी जिला के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। किसी अनहोनी से निपटने के लिए अग्निशमन कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है।
कालाहांडी जिला के कर्लापाड़ा गांव में पलटा टैंकर
अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार को प्रात: करीब साढ़े पांच बजे तब हुआ, जब विशाखापट्टनम से रायपुर की ओर जा रही एलपीजी गैस टैंकर कालाहांडी जिला के भवानीपाटना थाना अंतर्गत कर्लापाड़ा गांव के निकट पलट गई और टैंकर से गैस निकलने लगा। इसकी खबर लगते ही प्रशासन और अग्निशमन कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया और एहतियात के तौर पर इलाके की बिजली सप्लाई काटने समेत लोगों को आग नहीं जलाने का निर्देश दिया।
चार गांवों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा
गैस निकलते टैंकर पर फोम स्प्रे कर काबू करने की कोशिश की गई, लेकिन गैस का निकलना जारी रहने से बलांगीर और विशाखापट्टनम एक्सपर्ट टीम को इस बारे में सूचित कर सहयोग मांगा गया है। गैस से आग के खतरे को देखते हुए घटनास्थल के दो किमी दायरे के चार गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।