भुवनेश्वर। रायरंगपुर के भाजपा विधायक नव चरण मांझी के सरकारी क्वाॅर्टर से एक नाबालिग बच्ची का पंखे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस ने कहा है कि मृतक लड़की विधायक के बड़े भाई की बेटी है। हालांकि, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर नाबालिग बच्ची ने आत्महत्या क्यों की है।
12वीं कक्षा की छात्रा है विधायक की भतीजी
खारबेल नगर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक नव चरण माझी एमएलए कॉलोनी के डीएस 10/1 क्वार्टर में रहते हैं। विधायक की भतीजी यहां एक महीने से रह रही थी। वह नयापल्ली के एक कॉलेज में 12वीं कक्षा की छात्रा है।
देर सुबह तक दरवाजा नहीं खोला तो परिवार को हुआ शक
परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्होंने उसे शनिवार रात 10 बजे देखा था। इसके बाद लड़की सोने के लिए कमरे में चली गई। परिवार ने यह सोचकर सुबह जल्दी दरवाजा नहीं खटखटाया कि रविवार होने के कारण वह देर से उठेगी। हालांकि, उठने में देरी होने के कारण परिजनों को शक हुआ। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन लड़की ने दरवाजा नहीं खोला।
खिड़की से अंदर लटकता हुआ दिखा शव
इसके बाद परिवार के सदस्यों ने जब खिड़की से कमरे में देखा तो लड़की का शव पंखे से लटक रहा था। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खारवेलानगर पुलिस की एक वैज्ञानिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ऐसा लगता है कि इसमें उसके बारे में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि लड़की सोने से पहले किसी से बात कर रही थी या नहीं। इलाके में लोग लड़की की मौत को लेकर तमाम तरह की बातें कर रहे हैं।