नई दिल्ली । देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है। राजधानी दिल्ली में ही लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर पाबिंदियों को फिर कड़ा किया गया है। इसके तहत वीकेंड लाकडाउन लगाया गया है। साथ ही सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्राम होम लागू किया गया है वहीं निजी दफ्तरों में कर्मियों की उपस्थिति को पचास फीसद रखा गया है।
मुंबई में लग सकता है लाकडाउन
मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए मुंबई की मेयर किशारी पेडनेकर ने साफ कर दिया है कि यदि मामले 20 हजार के ऊपर गए तो लाकडाउन लगा दिया जाएगा। यहां महामारी की वजह से कुछ समय पहले खुले स्कूलों को फिर से बंद किया जा रहा है। महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से स्कूलों को बंद करना पड़ा है। एक छात्र की मां ने एएनआई को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि स्कूल बंद कर दिया गया है। स्मार्टफोन न होने की वजह से उनका बेटा आनलाइन क्लासेस नहीं कर पाता है। इससे उसकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।
एम्स के फैकल्टी स्टाफ की छुट्टियां रद
दिल्ली में पहले से ही बढ़ती ठंड और कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्कूलों को बंद किया जा चुका है। दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले भी इसकी एक वजह बने हैं। देश में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसमें इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन का भी हाथ शामिल है। इसकी संक्रमण की रफ्तार अब तक सामने आने वाले सभी वैरिएंट से काफी अधिक है। हालांकि दिल्ली स्थित एम्स ने अपने सभी फैकल्टी मैंबर्स को तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है। एम्स ने विंटर वकेशन के बाकी दिनों (5 जनवरी से 10 जनवरी) को भी रद कर दिया है।
अधिकतर मामलोंं में ओमिक्रोन
जानकारों का मानना है कि देश के बड़े शहरों में सामने आने वाले करीब 50 फीसद मामलों में ओमिक्रोन एक बड़ी वजह बना है। कई देशों में इसकी वजह से तीसरी, चौथी लहर तक के आने की बात कही जाने लगी है। जहां तक इसकी वजह से स्कूलों को बंद करने की बात है तो अमेरिका के कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा खोलने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। अमेरिका में 60 फीसद से अधिक मामलों में ओमिक्रोन जिम्मेदार बताया जा रहा है। यहां पर लगातार कोरोना के मामले एक नया रिकार्ड बना रहे हैं।