- नई दिल्ली, पीटीआइ। Bharti Group की सब्सिडियरी OneWeb इसरो की फैसिलिटी के जरिए भारतीय जमीन से सेटेलाइट लॉन्च करने वाली पहली प्राइवेट कंपनी होगी। Bharti Enterprises के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। स्पेस और सेटेलाइट कंपनियों के संगठन इंडियन स्पेस एसोसिएशन की शुरुआत के मौके पर मित्तल ने कहा कि कंपनी की योजना 2022 के मध्य से OneWeb सेटेलाइट के जरिए देश में कनेक्टिविटी देने की शुरुआत करने की है।
मित्तल ने कहा, ”इंडियन स्पेस मार्केट में कॉमर्शियल पोजिशन लाने वाली OneWeb पहली कंपनी होगी।”
उन्होंने कहा OneWeb भारत की जमीन से सेटेलाइट्स को लॉन्च करने के लिए इसरो के जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क III रॉकेट्स का इस्तेमाल करेगी।
मौजूदा समय में स्पेस में OneWeb के 322 सेटेलाइट्स स्पेस में हैं।
मित्तल ने कहा कि कई बड़े देशों ने स्पेस सेक्टर में त्वरित प्रयास किए हैं। सरकार के सपोर्ट के बिना उनका मुकाबला नहीं किया जा सकता है।