News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Pahalgam Encounter : सुरक्षाबलों ने पहलगाम में तीन से चार आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी


श्रीनगर, : दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप पर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सिरचन टॉप पहुंचे सेना की 3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया, वहां छिपे आतंकियों ने अपने आप को घिरते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

 

सुरक्षाबल भी आतंकवादियों की फायरिंग का जमकर जवाब दे रहे हैं। स्थानीय सूत्रों की अगर मानें तो इलाके में तीन से चार आतंकी घिरे होने की संभावना है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सभी आतंकवादी बटकूट इलाके के पहाड़ी इलाके सिरचन टॉप में छिपे हुए हैं। जंगल होने की वजह से आतंकवादियों की सही संख्या व मौजूदगी के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि सुरक्षाबल आतंकियों को पूरी तरह घेरने का प्रयास कर रहे हैं ताकि जंगल में पेड़ों के पीछे छिपे ये आतंकवादी फायरिंग की आड़ में बचकर न निकल जाएं।