- अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन (Syed Ali Shah Geelani Death) के बाद जम्मू कश्मीर की पुलिस पर कुछ आरोप लगे हैं, जिनपर अब सफाई भी आ गई है. गिलानी के बेटों द्वारा आरोप लगाया गया था कि उनके पिता का पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार किया, जिसपर पुलिस ने अंतिम यात्रा और दफनाने की तस्वीरें जारी की हैं. साथ ही साथ गिलानी के बेटों पर निशाना साधते हुए कहा है कि कब्रिस्तान में ना आकर परिवार ने पाकिस्तान के एजेंडे के प्रति अपनी ‘वफादारी’ दिखाई.
सोमवार शाम को जम्मू कश्मीर पुलिस ने सैयद अली शाह गिलानी की अंतिम यात्रा और दफनाने की तस्वीरें जारी की. दरअसल, गिलानी के परिवार ने आरोप लगाया था कि गिलानी का शव परिवार से जबरन छीन कर पुलिस ने पास के ही एक कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया था. पुलिस का कहना है सभी रीति-रिवाजों के तहत स्थानीय धार्मिक कमेटी की देखरेख में सैयद अली शाह गिलानी को सुपुर्द ए खाक किया गया था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिलानी के बेटों पर निशाना साधा
जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से बयान में कहा गया, ‘गिलानी के निधन के बाद IGP कश्मीर विजय कुमार SP और ASP के साथ उनके बेटों से मिले थे. तब रात के 11 बजे थे. दोनों से गुजारिश की गई कि लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए रात में ही अंतिम संस्कार कर देना चाहिए.’ कश्मीर पुलिस के मुताबिक, उस वक्त गिलानी के दोनों बेटे राजी हो गए थे. कहा गया था कि दो घंटे रुक जाएं, तबतक रिश्तेदार आ जाएंगे. कुछ रिश्तेदारों से पुलिस ने भी बात की और उन्हें गिलानी के घर तक आने की सुविधा मुहैया करवाई.