Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Pak China meet: SCO समिट में चीनी राष्ट्रपति से मिलेंगे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री


 इस्लामाबाद।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ( Xi Jinping) की अगले माह द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर माह में उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में आयोजित होने वाले शंघाई शिखर सम्मेलन (Shanghai Cooperation Organisation, SCO) के इतर पाकिस्तान व चीन के शीर्ष नेताओं की मुलाकात हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 15 और 16 सितंबर को समरकंद में SCO समिट में शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में दी गई है। पाकिस्तान SCO का हिस्सा है जिसमें चीन (China), रूस (Russia), भारत (India) और उज्बेकिस्तान (Uzbekistan), कजाकिस्तान (Kazakhstan), ताजिकिस्तान (Tajikistan) व किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) भी है।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ऐसे मौके की भी तलाश में है जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और शहबाज शरीफ की मुलाकात कराई जा सके। हालांकि अब तक कुछ भी निश्चित नहीं है। एक अनौपचारिक बैठक में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को मास्को आमंत्रित किया है।