Latest News खेल

PAK vs AFG Asia Cup : इन खिलाड़ियों के दम पर जीत दर्ज करने उतरेगी अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम


नई दिल्ली, । शारजाह के मैदान पर जब दो पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान और पाकिस्तान एशिया कप में अपने सफर को आगे बढ़ाने के लिए उतरेगी तो सबकी नजर इस बात पर होगी कि अफगानिस्तान यहां कुछ चमत्कार करे। हालांकि फुल टाइम मेंबर बनने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 बार क्लोज मुकाबले हुए हैं लेकिन अफगानिस्तान की टीम अब तक जीत नहीं पाई है। लेकिन एशिया कप के लीग स्टेज में उनके प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला आसान बिल्कुल नहीं रहने वाला है।

अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का फॉर्म

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी अच्छी हो रही है। हजरतुल्लाह जाजाई और रहमानुल्लाह गुरबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। खासतौर से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज जो विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। मीडिल ऑर्डर में भी नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी जैसे बल्लेबाज हैं जो टीम को एक भरोसा प्रदान करते हैं।

गेंदबाजी में भी अफगानिस्तान ने खुद को साबित किया है। टीम की स्पिन गेंदबाजी जहां इस फॉर्मेट के स्टार गेंदबाज राशिद खान के पास है वहीं उनका साथ देने के लिए मुजीब-उर-रहमान हैं। तेज गेंदबाजी की बात करें तो नवीन उल हक और फजलहक फारुकी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराने के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं। मोहम्मद रिजवान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर वन पर हैं तो फखर जमां भी लगातार रन बना रहे हैं।  मीडिल ऑर्डर में खुशदिल शाह और आसिफ अली जैसे बल्लेबाज हैं जो पिछले कुछ मुकाबलों से अच्छा कर रहे हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो नसीम शाह, हारिस रउफ और मोहम्मद हसनैन जैसे तेज गेंदबाज हैं तो स्पिन में मोहम्मद नवाज और शादाब खान जैसे गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

हजरतुल्लाह जाजाई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह।