नई दिल्ली, । PAK vs ENG T20 World Cup Final टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। बाबर आजम की कप्तानी में टीम 1992 वर्ल्ड कप का इतिहास एक बार फिर दोहराना चाहेगी। वहीं जॉस बटलर की टीम भी अपनी जीत के लिए पूरा दमखम लगाएगी।
इंग्लैंड और पाकिस्तान 30 साल बाद फिर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे। एससीजी के ही मैदान में 1992 के एकदिवसीय विश्व कप में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं। तब पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से हराया था। इंग्लैंड उस हार का बदला लेना चाहेगा।
टी20 विश्व कप में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
बात करें टी20 विश्व कप की तो दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई है। 2009 में ग्रुप मुकबाले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 48 रन से हराया है। वहीं, दूसरी बार 2010 से टी20 विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात मिली थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि टी20 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है।
एक नजर आंकड़ों पर…
- एकदिवसीय विश्व कप में दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 5 बार तो इंग्लैंड ने 4 जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा है।
- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 28 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें 18 मैच इंग्लैंड तो 9 मैच पाकिस्तान ने जीता है। एक मैच बेनतीजा रहा है।
- टी20 विश्व कप के इतिहास में दो बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है। दोनों ही बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है।
- T20I में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का उच्चतम स्कोर 232 है और सबसे कम 89 है। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ 221 और सबसे कम 135 है।
- कप्तान बाबर आज़म (560) ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टी20ई रन बनाए हैं।
- इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा विकेट (14) लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से ग्रीम स्वान और आदिल राशिद ने 17-17 विकेट लिए।
- पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों को सुपर-12 चरण में छोटी टीमों ने हराया है। पाकिस्तान, जिम्बाब्वे से, इंग्लैंड आयरलैंड, से हार गया था।
गौरतलब हो कि रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल जहां भारत को मात दी है तो वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया है।