इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान स्थित डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) शुरू हो चुकी है और यह शाम 5 बजे (स्थानीय समय) तक जारी रहेगी। पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्रालय ने आम चुनावों के दौरान पाकिस्तान में समग्र स्थिति पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। बता दें कि पिछला चुनाव जुलाई 2018 में हुआ था जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बहुमत सीटें हासिल की थीं और केंद्र में इमरान खान के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।
8 Feb 20243:57:15 PM
Pakistan General Election: चकवाल निर्वाचन क्षेत्र में मारपीट के दौरान चार घायल
Pakistan General Election: एनए-59 चकवाल निर्वाचन क्षेत्र में एक राजनीतिक दल के चुनाव शिविर में दो समूहों के बीच सशस्त्र संघर्ष के दौरान चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह घटना मतदान केंद्र के बाहर हुई। इस बीच, मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया अस्थायी रूप से रोक दी गई। बचाव अधिकारियों ने घायलों को तहसील मुख्यालय अस्पताल तालागांग में स्थानांतरित कर दिया।
8 Feb 20242:37:32 PM
Pakistan General Election: मतदान केंद्र पर हुए हमले में 5 की मौत
Pakistan General Election: देश भर में मोबाइल फोन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बॉर्डर सील करने के बाद गुरुवार को पाकिस्तान में आम चुनाव के दौरान आतंकवादी हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई है।
8 Feb 20242:08:49 PM
Pakistan General Election: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इंटरनेट बैन के खिलाफ किया ECP का किया रूख
Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने मतदान के दिन देश भर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं में व्यवधान के खिलाफ पाकिस्तान चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।
8 Feb 20241:36:25 PM
Pakistan General Election 2024: राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने किया मतदान
Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आम चुनाव के लिए अपना मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, आप सभी से अनुरोध है कि घर से बाहर निकलें और मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करें। आज पाकिस्तान को आपकी राय की पहले से भी ज़्यादा जरूरत है।
8 Feb 202412:44:38 PM
Pakistan General Election 2024: मोबाइल फोन सेवाएं तुरंत हो बहाल- बिलावल भुट्टो जरदारी
Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान में चल रहे चुनावों के बीच मोबाइल सेवाएं निलंबित हैं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने देश भर में मोबाइल फोन सेवाओं की तत्काल बहाली की मांग की है।
8 Feb 202412:16:15 PM
Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री आएजा खान ने किया मतदान
Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान के आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री आएजा खान ने भी मतदान कर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है।
8 Feb 202411:59:31 AM
Pakistan General Election 2024: वास्तविक सत्ता देश के सेना प्रमुख के पास- पूर्व भारतीय राजनयिक
Pakistan General Election 2024: पूर्व भारतीय राजनयिक केपी फैबियन ने पाकिस्तान चुनाव को लेकर कहा कि यह पाकिस्तान का चुनाव निष्पक्ष नहीं है। उन्होंने आम चुनाव को लेकर कहा कि पाकिस्तान में चुनाव न तो स्वतंत्र होंगे और न ही निष्पक्ष और वास्तविक सत्ता देश के सेना प्रमुख के पास होगी।”
8 Feb 202411:20:04 AM
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान में तय हैं चुनाव के नतीजे- पूर्व भारतीय उच्चायुक्त
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान के पूर्व भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा है कि पाकिस्तान के आम चुनाव सबसे पूर्वानुमानित और सबसे धांधली वाले हैं।
8 Feb 202410:52:44 AM
Pakistan Election 2024 Live: कई मतदान केंद्रों पर मतदाता को वोट डालने में हो रही देरी
Pakistan Election 2024 Live: एनए-130 मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया देर से शुरू हुई, जहां पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पीटीआई समर्थित उम्मीदवार डॉ. यासमीन राशिद भी चुनाव लड़ रहे हैं। लाहौर के कई मतदान केंद्रों पर मतदान एजेंट गायब मिले। मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों से मतदाताओं को रोक दिया गया।
8 Feb 202410:34:41 AM
Pakistan Election 2024 Live: एक राष्ट्रीय और तीन प्रांतीय विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव स्थगित
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान में चुनाव के बीच, एक राष्ट्रीय और तीन प्रांतीय विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इन तीनों क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण यहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इसमें NA-8 (बाजौर), PK-22 (बाजौर), PK-91 (कोहाट) और PP-266 (रहीम यार खान) शामिल हैं।
8 Feb 202410:27:28 AM
Pakistan Election 2024 Live: 266 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला
Pakistan Election 2024 Live: डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आज हो रहे चुनाव में 17,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। देश के मतदाता पाकिस्तान नेशनल असेंबली के लिए 266 उम्मीदवारों को आज चुनेंगे, जो बाद में बहुमत से अगले प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे।
8 Feb 202410:19:21 AM
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर बॉर्डर हुए सील
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान ने आम चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी अफगानिस्तान और ईरान के साथ अपनी सीमाओं को बंद करने की घोषणा की है। विदेश कार्यालय (एफओ) की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इस फैसले को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया के दौरान स्थिरता बनाए रखना है।
8 Feb 202410:15:25 AM
Pakistan Election 2024 Live: इमरान खान ने अदियाला जेल से डाक मतपत्र के जरिए किया मतदान
Pakistan Election 2024 Live: स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान ने गुरुवार को अदियाला जेल से डाक मतपत्र के जरिए आम चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
8 Feb 202410:08:15 AM
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान में वोटिंग के बीच गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान के टैंक क्षेत्र में मतदान केंद्र पर गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत। एआरवाई न्यूज ने इसकी जानकारी दी है।
8 Feb 20249:49:36 AM
Pakistan Election 2024 Live: राष्ट्रमंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मतदान पर जताया संतोष
Pakistan Election 2024 Live: राष्ट्रमंडल पर्यवेक्षक समूह (सीओजी) और विदेशी पर्यवेक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार सुबह इस्लामाबाद में विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और चुनाव संबंधी मामलों की जांच की। पर्यवेक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने व्यवस्थाओं और चल रही मतदान प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।
8 Feb 20249:43:51 AM
Pakistan Election 2024 Live: शहबाज शरीफ ने लाहौर में डाला वोट
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लाहौर के एनए-127 निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 82 पर अपना वोट डाला।
8 Feb 20249:35:40 AM
Pakistan Election 2024 Live: 18 हजार से अधिक मतदान केंद्र हैं अत्यधिक संवेदनशील
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 90,675 मतदान केंद्रों में से 46,065 को संवेदनशील और 18,437 अन्य को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है।
8 Feb 20249:31:39 AM
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तानी सेना नवाज शरीफ को बनाना चाहती है पीएम- अनिल गुप्ता
Pakistan Election 2024 Live: देश के आगामी संसदीय चुनावों से पहले पाकिस्तान में अशांति पर रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अनिल गुप्ता ने कहा, “…पाकिस्तानी सेना नवाज शरीफ को लाना चाहती है। उन्होंने सुनिश्चित किया है कि कोई विरोध न हो…वे यह सुनिश्चित किया है कि वे चाहते हैं कि नवाज शरीफ उनके आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बनें।
8 Feb 20249:22:32 AM
Pakistan Election 2024 Live: मतदाता वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं मतदान केंद्र
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान में संसदीय आम चुनाव शुरू होने के बीच मतदाता इस्लामाबाद में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
8 Feb 20249:15:00 AM
Pakistan Election 2024 Live: सरकार ने पूरे पाकिस्तान में मोबाइल सेवा किया निलंबित
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा उपायों के तहत पूरे पाकिस्तान में सेलुलर सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया है। यह कदम देश में आज होने जा रहे हैं आम चुनाव को देखते हुए लिया गया है। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आम चुनावों से पहले देश में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं के कारण यह कदम उठाया गया है।
8 Feb 20249:08:07 AM
Pakistan Election 2024 Live: देश भर में 90,675 मतदान केंद्र किये गये स्थापित
Pakistan Election 2024 Live: देश भर में 90,675 मतदान केंद्र स्थापित किये गये। देश में कुल 12 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता इस मतदान में शामिल होंगे। यह सभी पंजीकृत मतदाता नेशनल असेंबली के 5121 उम्मीदवारों के लिए मतदान कर सकेंगे। उम्मीदवारों में 4807 पुरुष 570 महिलाएं व दो ट्रांसजेंडर हैं।
8 Feb 20249:02:16 AM
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान में वोटिंग शुरू
Pakistan Election 2024 Live: पाकिस्तान की आवाम नई सरकार चुनने के लिए गुरुवार को आम चुनाव में मतदान शुरू कर चुकी है। 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) शुरू हो चुकी है और यह शाम 5 बजे (स्थानीय समय) तक जारी रहेगी।