Latest News उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Palwal: ITI की छात्रा से SDO समेत पांच लोगों ने 6 साल तक किया सामूहिक दुष्कर्म


पलवल। आईटीआई पलवल की छात्रा के साथ तीन आईटीआई इंस्ट्रक्टरों, एसडीओ समेत पांच लोगों ने छह साल तक लगातार दुष्कर्म किया। आरोप है कि वर्ष 2016 में आईटीआई इंस्ट्रक्टर ने छात्रा को परीक्षा में पास करने का झांसा देकर अपने साथी के घर बुला लिया और दोनों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान इंस्ट्रक्टर ने छात्रा की अश्लील वीडियो बनाकर तस्वीरें ले लीं थीं।

इसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल कर छह वर्षों तक इंस्ट्रक्टर और उसके साथियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। कई बार छात्रा का गर्भपात कराया गया।

मामले में मुख्य आरोपित इंस्ट्रक्टर ने छात्रा को ब्लैकमेल कर चार लाख 80 हजार रूपये भी हड़प लिए। छात्रा को पांच दिन तक होटल में बंधक बनाकर रखा गया और उससे जबरन आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली गई।

शिकायत मिलने पर कैंप थाना पुलिस ने मामले में दुष्कर्म करने वाले आरोपितों समेत उसका गर्भपात कराने वाले लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपित ने अपने पद का किया दुरुपयोग

कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण के अनुसार, मामले में आईटीआई पलवल की पूर्व छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि साल 2016 में उसने आईटीआई पलवल में दाखिला लिया था। दाखिला लेने के बाद उस पर डीएमसी इंस्ट्रक्टर नीरज उसपर गंदी नजर रखने लगा और उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने मना किया तो नीरज ने अपने पद का दुरुपयोग कर उसे प्रैक्टिकल में फेल कर दिया।

इसके बाद आरोपित नीरज ने उसे पास करने का झांसा देकर वर्ष 2018 में आदर्श कालोनी में अजय नाम के आरोपित के घर बुलाया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ आरोपित नीरज और अजय ने दुष्कर्म किया।

आरोपितों ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी ले लिए। कुछ देर बाद उसे होश आया तो नीरज ने उसे धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो वह अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। डर के कारण उसने शिकायत नहीं दी।

इसके बाद आईटीआई इंस्ट्रक्टर नीरज उसे ब्लैकमेल करते हुए फरीदाबाद में एसडीओ खिवलेश के सरकारी क्वार्टर पर ले गया। वहां पर नीरज और खिवलेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी उसके साथ दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

जबरन कराया गर्भपात

शिकायतकर्ता के अनुसार, इसके बाद भी आरोपित नीरज ने अपने साथी आईटीआई इंस्ट्रक्टर अजय और इंस्ट्रक्टर खेमपाल के साथ सीकरी के फार्म हाउस में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म से वह गर्भवती हो गई। आरोपित नीरज ने उसे जबरदस्ती गर्भनिरोधक दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। उसने अश्लील वीडियो और फोटो डिलीट करने के लिए कहा तो आरोपित नीरज उससे पैसे मांगने लगा।

आरोपित ने उसका एटीएम कार्ड भी अपने कब्जे में ले लिया और उससे करीब चार लाख 80 हजार रूपये हड़प लिए। इसके बाद भी आरोपित ने उसके फोटो और वीडियो डिलीट नहीं किए। इसके बाद नीरज, आदर्श कालोनी के रहने वाले अजय, आईटीआई इंस्ट्रक्टर खेमपाल ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पांच बार गर्भवती हुई थी छात्रा: शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता के अनुसार, वह पांच बार गर्भवती हुई। हर बार नीरज ने उसे गर्भनिरोधक दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया। 2022 के जुलाई माह में नीरज ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया तो वह तीन महीने की गर्भवती पाई गई। उसके बाद आरोपित नीरज ने अपने पिता मुरारीलाल, माता मायावती, आदर्श कालोनी के रहने वाले अजय, विभागीय कर्मचारी अजय के साथ मिलकर गांव अमरपुर ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद नीरज उसे अमरपुर से गांव कुसलीपुर के ओयो होटल में ले गया।

जान से मारने की दी धमकी

आरोपित ने उसे कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार नीरज ने उसे नशीली दवाइयां देकर पांच दिन तक ओयो होटल में बंधक बनाकर रखा। इसके बाद उसे घर भेज दिया। सामाजिक बदनामी डर से यह घटना उसने किसी को नहीं बताई।

आरोपित नीरज ने अश्लील वीडियो और फोटो डिलीट करने की एवज में उसपर शादी का दबाव बनाया। नीरज ने आर्य समाज मंदिर में जाकर उसके साथ शादी कर ली और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह इसे दुखी रहने लगी तो उसके परिवारजनों ने इसका कारण पूछा। इसके बाद उसने पूरी आपबीती बताई और शिकायत थाने में दी गई।