Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय साप्ताहिक

PAN-Aadhaar Linking: आधार को पैन से जोड़ने में आ रही है दिक्कत, हो सकते हैं ये कारण


नई दिल्ली, । 24 जनवरी तक 43.30 करोड़ से अधिक ने स्थायी खाता संख्या (PAN Card) को आधार से जोड़ा जा चुका है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जनवरी के अंत तक 43,34,75,209 पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है। गौरतलब है कि लिंकिंग की आखिरी तारीख 31 मार्च है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अभी भी लिंक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, दो दस्तावेजों के डिटेल में अंतर के कारण ये कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं। यदि पैन और आधार को जोड़ने के लिए नाम, जन्म तिथि/वर्ष, ओटीपी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर आदि जैसे डिटेल पैन और आधार पर मेल नहीं खाते हैं, तो यूजर्स को दोनों को जोड़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

आधार कार्ड यूजर्स या तो आधार नामांकन केंद्र (आधार सेवा केंद्र) पर जाकर या वेबसाइट पर जाकर डिटेल अपडेट कर सकता है।

UIDAI वेबसाइट के माध्यम से आधार पर पता कैसे बदलें

uidai.gov.in पर जाएं

‘माई आधार’ टैब के अंतर्गत, ‘डेमोग्राफिक्स डेटा अपडेट करें और चेक स्टेटस चुनें

अब आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अब आपको ‘लॉगिन’ पर क्लिक करना होगा।

अब ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ चुनें।

नए वेबपेज पर जानकारी अपडेट करने के लिए निर्देश पढ़ें, और ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।

जो भी तारीख आप अपडेट करना चाहते हैं उसे चुनें। अब आपको आधार कार्ड में अपडेट किए जाने वाले नए पते का प्रमाण अपलोड करना होगा। ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें। अब प्रीव्यू  बटन पर क्लिक करें और देखें कि आधार कार्ड पर नया पता कैसे दिख रहा है।

जांच करें कि क्या डेटा अपडेट किया गया है। विवरण सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपको पेमेंट पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। पते को अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा। अब URN नंबर जेनरेट होगा इससे आपको ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की स्थिति को ट्रैक करने में मदद मिलेगी।

कौन सी आधार तारीख ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है?

निम्नलिखित जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है

नाम

जन्म की तारीख

लिंग

पता

भाषा

अपने मोबाइल को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए या इसे अपडेट करने के लिए, किसी को अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।