News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Paper Leak मामले : कोई समझौता नहीं किया जा सकता; मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले- CM योगी


लखनऊ, । पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। बता दें कि परीक्षा रद कराने को लेकर इलाहाबाद लोक सेवा आयोग मुख्यालय के सामने हजारों की तादाद में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने परीक्षा दोबारा कराने की मांग की थी। 

 

सीएम योगी बोले- करेंगे कठोर कार्रवाई

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।