News TOP STORIES उत्तर प्रदेश करियर नयी दिल्ली पंजाब बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र रांची राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ साप्ताहिक

Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी की छात्रों को सलाह, हफ्ते में एक दिन डिजिटल फास्टिंग रखें


पीएम नरेंद्र मोदी ने लाखों छात्रों के साथ शुक्रवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा पे चर्चा देश ही नहीं विदेश में भी लोकप्रिय हो रही है। दरअसल, इस बार 155 देशों के छात्रों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। हालांकि इनमें से ज्यादा भारतीय मूल के ही छात्र हैं। वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस बार चर्चा के लिए दोगुने से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। पीएम से लाखों सवाल पूछे गए हैं, लेकिन समय की कमी के चलते वह कुछ ही सवालों का जवाब दे सके।

  • 01:04 PM, 27 Jan 2023

    Pariksha Pe Charcha: डंडा वाला रास्ता ना चुनें

    आज भी हमारे छात्र अपने टीचर की बात को बहुत मूल्यवान समझते हैं। हमें डंडा लेकर अनुशासन वाला रास्ता ना चुन कर अपनेपन का रास्ता चुनना चाहिए। अपनेपन का रास्ता चुनेंगे तभी लाभ होगा।

  • 01:01 PM, 27 Jan 2023

    PM Modi PPC 2023 शिक्षक विद्यार्थियों के साथ बढ़ाएं अपनापन

    हमारे शिक्षक विद्यार्थियों के साथ जितना अपनापन बढ़ाएंगे उतना बेहतर होगा। जब विद्यार्थी आपसे सवाल करता है तो उसका लक्ष्य आपके ज्ञान को परखना नहीं है। विद्यार्थी की जिज्ञासा ही उसकी बहुत बड़ी अमानत है।

  • 12:59 PM, 27 Jan 2023

    शॉर्टकट ना लें छात्र: PM Modi Live

    पीएम ने कहा कि जो मेहनती विद्यार्थी है, उसकी मेहनत जिंदगी में जरूर रंग लाएगी। हो सकता है कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले आये, लेकिन वो कभी आपकी जिंदगी की रुकावट नहीं बन पाएगा। आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी, हमें शॉर्टकट की ओर नहीं जाना चाहिए।

  • 12:58 PM, 27 Jan 2023

    तमिल भाषा पर हमें गर्व होना चाहिए

    मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे पुरातन भाषा जिस देश के पास हो उस देश को गर्व होना चाहिए। UN में मैंने जानबूझकर कुछ तमिल भाषा से जुड़ी बातें बताई क्योंकि मैं दुनिया को यह दिखलाना चाहता था कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा हमारे पास है।

  • 12:55 PM, 27 Jan 2023

    PM Modi PPC 2023 मां से सीखें टाइम मैनेजमेंट

    मोदी ने कहा कि सिर्फ परीक्षा के लिए ही नहीं, जीवन में टाइम मैनेजमेंट के प्रति हमें जागरूक रहना चाहिए। आप घर में अपनी मां को काम करते हुए देखिए, उनका टाइम मैनेजमेंट परफेक्ट होता है। आपको माइक्रो मैनेजमेंट करना है कि किस विषय को कितना टाइम देना है।

  • 12:54 PM, 27 Jan 2023

    PPC 2023 एक एग्जाम के कारण जीवन एक स्टेशन पर नहीं रुकता

    हम दिन-रात हम कॉम्पिटिशन के भाव में जीते हैं। हम अपने लिए जियें, अपने में जियें, अपनों से सीखते हुए जियें। सीखना सबसे चाहिए लेकिन अपने भीतर के सामर्थ्य पर भी बल देना चाहिए। एक एग्जाम के कारण जीवन एक स्टेशन पर रुकता नहीं है।

  • 12:45 PM, 27 Jan 2023

    PM Modi Pariksha Pe Charcha Live

    पीएम ने कहा कि परिवार के लोगों को बहुत अपेक्षाएं होना बहुत स्वाभाविक है और उसमें कोई गलत भी नहीं है, लेकिन अगर परिवार के लोग अपेक्षाएं सोशल स्टेटस के कारण कर रहे हैं तो वो चिंता का विषय है।

  • 12:32 PM, 27 Jan 2023

    आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट: PM Modi PPC 2023

    मोदी ने कहा कि सबसे पहले तो आपको यह निर्णय करना है कि आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट हैं। कभी-कभी आप खुद से ज्यादा स्मार्ट अपने गैजेट को मान लेते हैं और गलती वहीं से शुरू होती है। आप जितना स्मार्टली गैजेट का इस्तेमाल करेंगे उतने ही अच्छे परिणाम मिलेंगे।

  • 12:31 PM, 27 Jan 2023

    PM Modi PPC 2023: आलोचना करने वाला कौन, ये महत्वपूर्ण

    कभी-कभी होता है कि आलोचना करने वाला कौन है ये महत्वपूर्ण होता है। जो अपना है वे कहता है तो आप उसे सकारात्मक लेते हैं, लेकिन जो आपको पसंद नहीं है वे कहता है तो आपको गुस्सा आता है। आलोचना करने वाले आदतन करते रहते हैं तो उसे एक बक्से में डाल दीजिए क्योंकि उनका इरादा कुछ और है।

  • 12:19 PM, 27 Jan 2023

    Pariksha Pe Charcha: भारत आज दुनिया में आशा की किरण

    आज दुनिया में आर्थिक तुलनात्मक में भारत को एक आशा की किरण के रूप में देखा जा रहा है। 2-3 साल पहले हमारी सरकार के विषय में लिखा जाता था कि इनके पास कोई अर्थशास्त्री नहीं है सब सामान्य हैं, पीएम को अर्थशास्त्र के बारे में कुछ नहीं पता। जिस देश को सामान्य कहा जाता था वे आज चमक रहा है।

  • 12:03 PM, 27 Jan 2023

    PM Modi Live सत्य को स्वीकार करें

    एक बार आपने इस बात को स्वीकार कर लिया कि मेरी ये क्षमता है ये स्थिति है, तो मुझे इसके अनुकूल चीजें खोजनी होगी। ज्यादातर लोग सामान्य होते हैं, असाधारण लोग बहुत कम होते हैं। सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं और जब सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं तब वे ऊंचाई पर जाते हैं।

  • 11:53 AM, 27 Jan 2023

    PPC 2023 ‘स्मार्टली हार्डवर्क’ करना चाहिए: PM Modi

    PPC 2023 'स्मार्टली हार्डवर्क' करना चाहिए: PM Modi

    मोदी ने छात्रों से कहा, “पहले काम को समझिए। हमें भी जिस चीज की जरूरत है उसी पर फोकस करना चाहिए। अगर मुझे कुछ अचीव करना है तो मुझे स्पेसिफिक एरिया पर फोकस करना होगा, तभी परिणाम मिलेगा। हमें स्मार्टली हार्डवर्क करना चाहिए, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे।

  • 11:47 AM, 27 Jan 2023

    क्या हमें इन दबावों से दबना चाहिए?

    मोदी ने कहा कि हम राजनीति में कितने ही चुनाव क्यों न जीत लें, लेकिन ऐसा दवाब पैदा किया जाता है कि हमें हारना नहीं है। चारों तरफ से दबाव बनाया जाता है। क्या हमें इन दबावों से दबना चाहिए? अगर आप अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबावों के दबाव में न रहें।

  • 11:39 AM, 27 Jan 2023

    Pariksha Pe Charcha नकल करने वाले छात्रों को सलाह

    पीएम ने कहा कि कुछ छात्र नकल करने के तरीके ढूंढने में तेज होते हैं। ऐसे छात्र छोटे-छोटे अक्षरों की पर्चा बनाते हैं। इसके बजाय ऐसे छात्रों को इस टैलेंट का इस्तेमाल सीखने में लगाना चाहिए। छात्र ये बात समझ कर चलें कि अब जिंदगी और जगत बहुत बदल चुका है। आज आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है। इसलिए जो नकल करने वाला है वो एक-दो एग्जाम तो पार कर जाएगा, लेकिन जिंदगी कभी पार नहीं कर पाएगा।

  • 11:37 AM, 27 Jan 2023

    छात्र ने पूछा- परीक्षा में चीटिंग से कैसे बचें?

    पीएम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मेहनती छात्रों को इसकी बहुत चिंता जरूर होती है कि दूसरे छात्र नकल करके पास हो जाते हैं। कई छात्र गर्व से कहते होंगे कि मैंने टीचर को बेवकूफ बना दिया। मूल्यों में खतरनाक बदलाव आया है। कूछ स्कूल या टीचर, जो ट्यूशन देते हैं। उनको लगता है कि मेरा छात्र अच्छे नंबर से पास हो जाए, तो वे उनको मदद करते हैं।

  • 11:30 AM, 27 Jan 2023

    दबाव के दबाव में ना रहें: PM Modi

    आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा। चारों तरफ से दबाव होता है, लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? ऐसे ही आप भी यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप भी ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें।

  • 11:29 AM, 27 Jan 2023

    PCP 2023: पीएम मोदी की छात्रों को सलाह

    पीएम मोदी ने सलाह देते हुए कहा कि समय प्रबंधन केवल परीक्षाओं के लिए ही नहीं, बल्कि आपके दैनिक जीवन में भी महत्वपूर्ण है, बस अपने काम को प्राथमिकता दें।

  • 11:16 AM, 27 Jan 2023

    ‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा

    'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा

    पीएम ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है।

  • 11:15 AM, 27 Jan 2023

    परीक्षा पर चर्चा एक जन आंदोलन का रूप ले चुका: धर्मेंद्र प्रधान

    शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। बच्चों पर जो अभिभावक, शिक्षक और समाज का दवाब रहता है, उसको समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दुविधा को स्वयं हमारे बीच समाधान देने के लिए उपस्थित हुए हैं।

  • 11:10 AM, 27 Jan 2023

    शुरू हुआ Pariksha Pe Charcha

    शुरू हुआ Pariksha Pe Charcha

    परीक्षा पे परीक्षा कार्यक्रम शुरू हो चुका है। पीएम मोदी लाखों छात्रों को सफलता का मंत्र दे रहे हैं। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

  • 11:00 AM, 27 Jan 2023

    तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे PM Modi

    पीएम मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंच चुके हैं। उन्होंने एक प्रदर्शनी में छात्रों के साथ बातचीत की।

  • 10:56 AM, 27 Jan 2023

    PM Modi की पुस्तक एग्जाम वारियर्स का नया संस्करण

    मंत्रालय के मुताबिक, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से लिखी पुस्तक एग्जाम वारियर्स का नया संस्करण भी जारी किया जाएगा। जिसे सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में तैयार किया गया है।

  • 10:55 AM, 27 Jan 2023

    20 लाख से ज्यादा लोगों ने पूछे सवाल

    पीएम मोदी से इस बार 20 लाख से ज्यादा लोगों ने उनसे परीक्षा से जुड़े तनाव, फिटनेस आदि मुद्दों पर सीधे सवाल पूछे है। हालांकि पीएम समय की पाबंदियों के चलते सिर्फ आठ से दस सवालों के ही जवाब दे पाएंगे।

  • 10:54 AM, 27 Jan 2023

    तालकटोरा स्टेडियम में Pariksha pe Charcha

    कार्यक्रम में करीब ढाई हजार छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की प्रत्यक्ष मौजूदगी रहेगी, जबकि देश-दुनिया के बाकी सभी छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल जुड़ेंगे।

  • 10:52 AM, 27 Jan 2023

    38 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस बार 38.80 लाख से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। पिछले साल करीब पंद्रह लाख लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन किए थे।

  • 10:51 AM, 27 Jan 2023

    परीक्षा पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी सुबह 11 बजे लाखों छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इसका आयोजन हो रहा है।