News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Parliament Winter Session: पुराने भवन में हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र


नई दिल्ली, : संसद का शीतकालीन सत्र पुराने भवन में हो सकता है, क्योंकि नए भवन का कुछ निर्माण कार्य तय समय सीमा से अधिक हो सकता है। सरकार ने नए संसद भवन को शीतकालीन सत्र से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा था जो आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है।

इस साल के अंत तक होंगे निर्माण कार्य

सूत्रों ने कहा कि इमारत का निर्माण एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण समयरेखा पर किया जा रहा है। निर्माण चौबीसों घंटे चल रहा है। भवन का सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन फिनिशिंग, विद्युत सहित अन्य कार्य इस वर्ष के अंत तक जारी रह सकते हैं।

भवन की साज-सज्जा के लिए सामान बनाने का काम जारी

सूत्रों ने बताया कि निर्माण की गति में तेजी लाने के लिए विभिन्न स्थानों पर भवन निर्माण के साथ-साथ फर्नीचर, कालीन, दीवार पर भित्ति चित्र और भवन की साज-सज्जा के लिए अन्य सामान बनाने का काम चल रहा है। इस समय, एक पूर्णता तिथि निर्दिष्ट करना मुश्किल है। इसलिए पुराने भवन में शीतकालीन सत्र होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

jagran

पुराने संसद भवन में होगा शीतकालीन सत्र

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि शीतकालीन सत्र पुराने संसद भवन में होने की संभावना है। संसद परिसर में निर्माण कार्य के चलते इसके कई प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं।

सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है नया संसद भवन

नया त्रिकोणीय संसद भवन सेंट्रल विस्टा- देश के पावर कॉरिडोर की पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना में एक साझा केंद्रीय सचिवालय, नए प्रधानमंत्री का आवास, प्रधानमंत्री कार्यालय, और नए उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव सहित अन्य की भी परिकल्पना की गई है।

 

कर्मचारियों का किया जाएगा प्रशिक्षित

सूत्रों ने कहा कि भवन पूरी तरह से सुसज्जित होने के बाद भी, संसद सत्र के सुचारू संचालन और सांसदों को सभी सहायता सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को परिचित और प्रशिक्षित करने के लिए लगभग 15-20 दिनों की आवश्यकता होगी। इसके लिए लोकसभा सचिवालय, राज्य सभा सचिवालय, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, आईटीडीसी और हाउस कीपिंग स्टाफ के लिए मॉक ड्रिल और अभ्यास का आयोजन किया जाएगा।