Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

Pathaan : ICE थिएटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनी शाह रुख खान की पठान


नई दिल्ली, । शाह रुख खान की फिल्म पठान बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है। फिल्म में शाह रुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, एड्रेनालाइन-पंपिंग फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है और यह आईसीई थिएटर फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।

ICE थिएटर्स में रिलीज होगी पठान

यश राज फिल्म्स ने पठान के लिए आगे बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी की तरफ एक कदम आगे बढ़ाया है। यशराज फिल्म्स में वितरण के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा कहते हैं, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि दर्शकों को एक शानदार अनुभव देने के लिए पठान आईसीई फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी।

क्या होता है आईसीई थियेटर

आईसीई थियेटर में साइड पैनल शामिल हैं जो मुख्य स्क्रीन के साथ, एक पेरीफेरल विजन बनाते हैं, जिसके चलते स्क्रीन पर कलर और स्पीड को और भी बढ़ाया जा सकता है। इंटरनेशनल स्तर पर बात करें तो डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, द बैटमैन, फैंटास्टिक बीस्ट्स: द सीक्रेट्स ऑफ डंबलडोर, टॉप गन: मेवरिक और मॉर्बियस जैसी फिल्में इस हाई-एंड फॉर्मेट में आईसीई थिएटर्स में रिलीज की जा चुकी हैं।

यशराज फिल्म कर रहा शुरुआत

रोहन कहते हैं, ‘दिल्ली एनसीआर में दो ऑपरेशनल पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ अवतार: द वे ऑफ वॉटर की स्क्रीनिंग के साथ भारत में इस फॉर्मेट की शुरुआत हो चुकी है। किसी और के सामने नई तकनीक को अपनाना और अपनाना हमेशा हमारे वाईआरएफ के डीएनए का हिस्सा रहा है।’

पहले भी कर चुके है एक्सपेरिमेंट

उन्होंने आगे कहा, “यश राज फिल्म्स भारत में प्रीमियम फॉर्मेट को अपनाने वाले पहले व्यक्ति हैं, जैसा कि हमने अतीत में किया है, जैसे धूम 3 (2013) – आईमैक्स में पहली भारतीय फिल्म, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018) – पहली भारतीय फिल्म 4DX और MX4D में, वॉर (2019) – डी-बॉक्स में पहली भारतीय फिल्म।