- गुरूवार को पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर नेताओं को अहम बैठक के लिए दिल्ली आमंत्रित किया है। माना जा रहा है इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के ताजा हालातों के साथ-साथ भविष्य में बेहतर योजनाओं पर चर्चा हो सकती है। फारूख अब्दुल्ला , महबूबा मुफ़्ती समेत जम्मू-कश्मीर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का सुबह से दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जम्मू-कश्मीर को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जाने से पहले केंद्रशासित प्रदेश के दो प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के साथ यहां मंत्रणा की। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, आजाद के आधिकारिक आवास पर हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और पूर्व मंत्री तारा चंद शामिल हुए। ये नेता प्रधानमंत्री के साथ सर्वदलीय बैठक में शिरकत करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के साथ हुई इन दो वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इसको लेकर चर्चा की गई कि सर्वदलीय बैठक में पार्टी की ओर से किन मुद्दों को उठाना है। सूत्रों का कहना है कि सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को सबसे प्रमुखता से उठाएगी।