Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान, क्या बोल गए कांग्रेस नेता मंजूनाथ


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं और उन्होंने रसोई गैस की कीमत 100 रुपये कम कर दी है। मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं कि अब आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।

 

कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ के बिगड़े बोल

कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने कहा कि मैं एक कांग्रेसी के तौर पर नहीं बल्कि इस देश के एक नागरिक के तौर पर आप सभी को यह पूछना चाहिए, वरना कोई नहीं सुनेगा। उन्होंने कहा कि जब हम सवाल करना नहीं सीखते हैं तो हम पूरी तरह से राज्य में मतदाता बनने के योग्य नहीं बन जाते हैं।

 

पीएम मोदी के खिलाफ किया आपत्तिजनक बयान

मंजूनाथ ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं, करीब 15 दिन में चुनाव शुरू हो रहा है। क्या 100 रुपये दाम कम होने से आप खुश हैं।