News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के नेताओं की मीटिंग से पहले बैठकों का दौर


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के नेताओं की कुछ ही देर में बैठक होनी है। इसके लिए जम्मू कश्मीर के आधा दर्जन से ज्यादा राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया गया है। इस अहम बैठक से पहले जहां पीएम मोदी से गृह मंत्री अमित शाह मिलने पहुंचे तो वहीं केंद्र शासित प्रदेश के भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक कर अपनी रणनीति पर चर्चा की। जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक दोपहर 3ः00 बजे होगी।

जम्मू कश्मीर पर होने वाली यह बैठक कितनी अहम है। यह इससे पहले होने वाली बैठकों से समझा जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे। जम्मू कश्मीर के नेताओं से होने वाली बैठक से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी बैठक में मौजूद रहे।

नड्डा से मिले भाजपा नेता

पीएम के साथप बैठक से पहले, केंद्र शासित प्रदेश के भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर अपनी रणनीति पर चर्चा की। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू एवं कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता और निर्मल सिंह शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक में पार्टी की रणनीति क्या रहेगी, इस मुद्दे पर नड्डा ने भाजपा नेताओं से चर्चा की।

370 निरस्त किए जाने के बाद पहली बैठक

वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से यह केंद्र और जम्मू कश्मीर की मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के बीच पहली बैठक है। इस बैठक के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया गया है और जम्मू कश्मीर के नेताओं ने कहा कि वे इसमें शामिल होकर खुले मन से अपने विचार रखेंगे।