Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी ने करोड़ों किसानों को दी सौगात, PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त की फाइल पर किए हस्ताक्षर


नई दिल्ली। रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधान मंत्री की शपथ ली। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यभार को संभाला। कार्यभार संभालते ही मोदी ने सबसे पहली सौगात देश के किसानों को दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करते हुए धिकृत फाइल पर हस्ताक्षर किया।

तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को… pic.twitter.com/EnFJJ5fgE0— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024

आपको बता दें कि पीएम मोदी के इस फैसले से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाङ देने के लिए केंद्र सरकार 17वीं किस्त के तहत 20,000 करोड़ रुपये बांटेंगी।

फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद पीएम मोदी ने कहा

हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध सरकार है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए जाएं वह किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।